ऋषिकेश(उत्तराखण्ड)- दीपावली पर्व के बीच उत्तराखण्ड के लिए एक दुखद खबर सामने आई है।उत्तराखण्ड ऋषिकेश निवासी बीएसएफ सब इंसेक्टर राकेश डोभाल जम्मू कश्मीर के बारामुला सेक्टर में देश की रक्षा के दौरान पाकिस्तानी गोलाबारी में अपनी शहादत दी है।

शहीद सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल जहां उत्तराखण्ड के ऋषिकेश गंगानगर के रहने वाले थे।वही वर्तमान में बीएसएफ की आर्टी रेजिमेंट में जम्मू कश्मीर के बारामुला सेक्टर में तैनात थे।वही ड्यूटी के दौरान पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलाबारी में डोभाल के सर में मोर्टार लगने से वह गम्भीर रूप से घायल हो गए थे।जिस पर इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।राकेश डोभाल की शहादत की खबर से जहां ऋषिकेश इलाके में शोक की लहर है।वही शहीद के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल की शहादत की खबर मिलते ही विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने शहीद के ऋषिकेश आवास में पहुँच शहीद के परिजनों को ढाढस बंधाया है।साथ ही देश रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले राकेश डोभाल की शहादत पर शोक जताया है।जबकि परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद मुनि महाराज ने भी नम आंखों से शहीद के सर्वोच्च बलिदान पर अपनी श्रधांजलि अर्पित की है।जांबाज राकेश की शहादत की खबर मिलते ही स्थानीय लोगो का शहीद राकेश के ऋषिकेश घर पर शोक जताने के लिए बीती शाम से ही तांता लगने लगा है।





