उत्तराखण्ड

दु:खद–: हल्द्वानी के वरिष्ठ समाजसेवी एवं गरीबों के मसीहा सरदार गुरविंदर सिंह चड्ढा का निधन,समूचे क्षेत्र में शोक ।।

हल्द्वानी
प्रमुख समाजसेवी सभी के सुख दुख में हमेशा अग्रणी रहने वाले तथा गरीबों के मसीहा सरदार गुरविंदर सिंघ चड्डा सपुत्र स सरदार सिंघ चड्डा का आज सुबह तड़के 2:30 बजे ह्रदय गति रुकने के चलते स्वर्गवास हो गया है।
आरटीआई को एक नई पहचान देने वाले गुरविंदर सिंह चड्ढा के निधन से हल्द्वानी क्षेत्र में शोक फैल गया है हमेशा गरीबों के इलाज में सबसे अधिक बढ़-चढ़कर भागीदारी करने वाले चड्डा के असमय चले जाने से लोगों में काफी दुख है। स्वर्गीय चड्डा का अंतिम संस्कार आज 3:00 बजे राजपुरा मुक्तिधाम में किए जाने का समाचार मिल रहा है गली नम्बर 3 गोबिन्द पुरा भोटिया पड़ाव हल्द्वानी निवासी चड्ढा के निधन की सूचना के बाद उनके घर पर तांता लगा हुआ है ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(नैनीताल) गरमपानी मिनी बैंक वित्तीय अनियमिताएं,डी एम रयाल का एक्शन, अब होगी एफ आई आर दर्ज ।।
Ad Ad
To Top