रामनगर –
रामनगर से एक दुखद खबर आ रही है घरेलू कार्य से आज दो सहेलियां
काशीपुर गई थी वह दोनों रामनगर लौटकर स्कूटी से वापिस आ रही थी तभी स्कूटी को अज्ञात अल्टो कार ने टक्कर मार दी इस घटना में एक की मौत हो गई।तथा एक बुरी तरह से घायल हो गई।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के उसको पोस्टमार्टम की तैयारी में लगी हुई है । पीरुमदारा चौकी इंचार्ज कविन्द्र शर्मा ने बताया की हल्दुवा के पास एक अज्ञात वाहन ने दो स्कूटी सवार को टक्कर मार दी जिसमे मोहल्ला मोतीमहल निवासी रिया पाठक उम्र लगभग 13 वर्ष पुत्री रघुवर दत्त पाठक उर्फ फौजी की मौके पर ही मृत्यु हो गई है। जबकि दूसरी युवती को गम्भीर घायल अवस्था मे काशीपुर ले जाया गया है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है इस घटना से मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।




