उत्तराखण्ड

दु:खद सेल्फी पड़ी भारी, पैर फिसला,नहर में ढूंढ खोज जारी, हरियाणा से आए थे उत्तराखंड में घूमने दो दोस्त ।।

मसूरी
उत्तराखंड में सेल्फी लेने की घटनाओं से होने वाली दुर्घटनाओं से लोग सबक नहीं ले रहे हैं इस तरह से नित हो रही घटनाओं से लोग अपनी जान को भी जोखिम में डालते हैं तथा कुछ लोगों की जान भी चली जाती है ताजा मामले में एक युवक द्वारा सेल्फी लेने के दौरान हुए हादसे में युवक असंतुलित होकर नहर में गिर गया जिसके बाद काफी ढूंढ खोज हुई लेकिन उस युवक का पता नहीं चला बताया जाता है कि युवक हरियाणा से उत्तराखंड घूमने के लिए आया हुआ था।
बताया जाता है कि राजधानी देहरादून में मसूरी घूमने हरियाणा का एक युवक ढलीपुर पुल के पास नहर में सेल्फी लेने के दौरान हादसे का शिकार हो गए इस दौरान फोटो लेने के चक्कर में युवक नहर में जा गिरा युवक के साथी ने नहर में कूदकर उसे काफी ढूंढने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाया थक हार कर युवक ने इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों को दी।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को दो मित्र गौरव मनचंदा उम्र 28 साल पुत्र विशाल मनचंदा निवासी ग्राम शाहा थाना शाहा और गगनदीप सिंह उम्र 28 साल पुत्र जगत सिंह निवासी ग्राम तेपला थाना शाहा जिला अंबाला हरियाणा 29 जून को मसूरी घूमने आए थे बुधवार को वह मसूरी से अपनी कार से वापस लौट रहे थे लौटते समय वे लोग फोटो लेने के लिए ढालीपुर पुल के पास नहर के किनारे रुके इसी दौरान सेल्फी लेते समय गौरव असंतुलित होकर नहर में जा गिरा परंतु पानी के तेज बहाव के कारण गौरव का कहीं पता नहीं चला पानी में गौरव के गिरते ही उसका दोस्त गगनदीप नहर में कूद गया लेकिन काफी देर तक ढूंढ खोज के बाद भी उसको गौरव नहीं मिला इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची विकास नगर पुलिस जल पुलिस की सहायता से बर्फ की तलाश की लेकिन वह सफल नहीं हो पाई बताया जाता है कि गौरव मारुति एजेंसी में कार्य करता था

Ad
To Top