हल्द्वानी
यातायात नगर चौकी क्षेत्र के जीतपुर नेगी इलाके में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर ली इ स घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आत्महत्या के कारण की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक जीतपुर नेगी हाल निवासी 25 वर्षीय अखिलेश कश्यप पुत्र कन्हैयालाल ने आज अज्ञात कारणों के चलते मौत को गले लगा लिया। बताया जा रहा है कि युवक 2 दिन पूर्व ससुराल में अपनी पत्नी को बुलाने गया था और तब से परेसान था आज जब घर में कोई नहीं था उस वक्त अखिलेश ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक के दो बच्चे हैं इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।।
![Ad](https://uttarakhandcitynews.com/wp-content/uploads/2025/01/Ad-BhatiaCarBazar.jpeg)
![](https://uttarakhandcitynews.com/wp-content/uploads/2021/09/UttarakhandCityNews_logo_v2.12x.png)