लालकुआँ :-
डायबिटीज की बिमारी से ग्रस्त राजकीय प्राथमिक विद्यालय रेलवे लालकुआँ के उर्दू सहायक अध्यापक मोहम्मद अहसान का अचानक निधन हो गया है ।
गौरतलब है कि पिछ्ले दो वर्षो से शुगर की बिमारी से ग्रस्त थे जिससे वो आश्वस्त चल रहे थे आज सुबह शुगर बढ़ने की वजह से परिजनों ने कृष्णा हॉस्पिटल हल्द्वानी में भर्ती कराया था जहाँ उपचार मे सुधार न होने के चलते उनको सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी मे रेफर कर दिया था जहाँ उनकी कोरोना की भी जाँच करायी गई है तथा ईलाज के दौरान दोपहर लगभग तीन बजे उनकी मृत्यु हो गई फिलहाल अभी तक कोरोना की रिपोर्ट नही आई है जिससे उनका शव परिजनों को नहीं सौंपा गया है। मोहम्मद एहसान मिलनसार स्वभाव के हँसमुख मिजाज थे जो कि पूर्व मे पवित्र हज की यात्रा भी करके अपने पीछे तीन बेटे व एक बेटी को छोड़कर चले गए है लगभग 17 वर्षों से राजकीय प्राथमिक विद्यालय रेलवे लालकुआँ में कार्यरत थे और अक्टूबर 2023 में रिटायरमेंट होने वाले थे ।