उत्तराखण्ड

दु:खद-: (रुद्रपुर)काम की तलाश में मणिपुर से आई युवती,यहां हुई इस तरह से मौत सहेली से की जा रही है पूछताछ।।

रुद्रपुर

स्पा सेंटर में काम करने वाली मणिपुर निवासी युवती की मकान की तीसरी मंजिल से गिरकर दुखद मौत हुई है घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि युवती की सहेली को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर एवं एसपी सिटी ममता वोहरा ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(लालकुआं)यहां तीन छात्राएं हुई लापता।।

बताया जा मृतका मणिपुर और उसकी सहेली मिजोरम की दोनों स्पा सेंटर में काम करती हैं।
मुताबिक 26 वर्षीय किमिनिनिग सिंगसिथ उर्फ मेरी निवासी केथलमानवी, मणिपुर रुद्रपुर की एक स्पा सेंटर में काम करती थी। वह इंदिरा कॉलोनी में किराए में रहती थी। शनिवार वह मॉडल कॉलोनी में किराए पर मिजोरम निवासी सहेली सिल्विया के पास आई थी। बताया जा रहा है कि रात आठ बजे किमिनिनिग सिंगसिथ उर्फ मेरी ने सहेली से खाना बनाने को कहा। जिसके बाद उसकी सहेली अण्डे बनाने लगी। जबकि किमिनिनिग सिंगसिथ सामने वाले कमरे में चले गई और दरवाजा अंदर से बंद कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने दक्षेश्वर महादेव मंदिर में की पूजा-अर्चना, सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी मंदिर कें भी किए दर्शन ।।

जब सहेली ने उसका तलाश किया तो वह छत से नीचे गिरी हुई थी पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।।

Ad Ad
To Top