उत्तराखण्ड

दु:खद-:रिंग में चुनौती देने वाली बॉक्सिंग खिलाड़ी की अस्पताल में हुई चुनौती खत्म,परिवार में टूटा दुखों का पहाड़,खेल प्रेमी है निराश ।।

हल्द्वानी : बॉक्सिंग खिलाड़ी की चुनौती रिंग में ना रहकर अस्पताल के बेड पर जाकर समाप्त हो गई हमेशा दूसरे के मुक्के को चुनौती मानने वाली युवा बॉक्सिंग खिलाड़ी ने एक आत्मघाती कदम उठाते हुए अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली जिससे जहां खेल प्रेमियों में काफी निराशा है वही परिजन को दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है
ताजा दुखद मामला उत्तराखंड के उभरती बॉक्सिंग खिलाड़ी एमए की छात्रा कहां है जिसने अज्ञात कारणों के चलते जहर खाकर खुदकुशी कर ली।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) नए साल से पहले पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय,इन जनपदों में होगी बरसात ।।

मूल रूप से बागेश्वर जिले के नाचनी कपकोट में रहने वाली 20 वर्षीय हेमलता दानू उर्फ हेमा दानू हल्द्वानी के छड़ायल में अपने मामा के साथ रहती थी। एमबीपीजी कालेज में एमए द्वितीय समेस्टर की छात्रा होने के साथ ही वह बाक्सिंग की बेहतरीन खिलाड़ी भी थी। कई प्रतियोगिताओं में वह मेडल जीत चुकी थी।

यह भी पढ़ें 👉  मालगाड़ी पटरी से उतरने के कारण कई ट्रेनें रद्द व डायवर्ट, काठगोदाम हावड़ा एक्सप्रेस भी चलेगी बदले मार्ग से ।

बताया जा रहा है कि विगत 10 सितंबर को हेमा ने राज्य स्तरीय बाक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था। जहां उसका मुकाबला उत्तराखंड पुलिस टीम से हुआ और वह मैच हार गई। इसके बाद हेमा घर आ गई। 11 सितंबर की देर शाम हेमा ने जहर गटक लिया। जिसके बाद परिजनों ने उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया जहां सोमवार सुबह करीब 3:00 बजे निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई इस घटना से परिवार में दुख का पहाड़ टूट गया है तथा खेल प्रेमियों को भी इस घटना से भारी निराशा हुई है ।

Ad Ad
To Top