उत्तराखण्ड

दु:खद–: यहां हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत,परिवार में कोहराम ।।

रुड़की–

एक दुखद घटनाक्रम के अनुसार स्कूटी सवार की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुत्तों का झुंड स्कूटी सवार के पीछे पड़ने के चलते स्कूटी अनियंत्रित होकर डंपर की चपेट में आ गई। क्रिसमस के मौके पर युवक की मौत से परिवार में त्यौहार की खुशियां मातम में बदल गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक लैमवल मसीह पुत्र विक्टर मसीह मिशन कम्पाउंड सिविल लाइंस रुड़की टॉकीज के समीप अपने एक मित्र के वहां क्रिसमस की मिठाई देने आया था। मिठाई देने के बाद युवक स्कूटी पर सवार होकर अपने घर की तरफ वापस जा रहा था कि अचानक गली में बैठे कुत्तों का झुंड उसके पीछे पड़ गए। कुत्तों को अपने पीछे पड़ता देख बचाव के लिए युवक ने स्कूटी दौड़ा दी जो अचानक हाईवे पर से गुजर रहे एक डंपर की चपेट में आ गई। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद डंपर चालक डंपर समेत मौके से फरार हो गया। कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि युवक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फरार वाहन की तलाश की जा रही है।इधर घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Ad Ad
To Top