पिथौरागढ़ के देवलथल में गुलदार ने महिला को मार डाला
महिलाओं के साथ घास काटने जंगल गई थी महिला, बकरी बचाने के चक्कर में बन गई निवाला

पिथौरागढ़। उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ दुखद खबर सामने आ रही है यहां आदमखोर गुलदार ने एक महिला को निवाला बना लिया। घटना से जहां समूचे क्षेत्र में दहशत बनी हुई है वहीं मृतक महिला के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से 22 किमी दूर देवलथल तहसील क्षेत्र के आगर गांव में घास काटने गई महिला पर घात लगाकर बैठे गुलदार ने हमला कर दिया। जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

देवलथल के नजदीक आगर गांव की सीमा देवी उम्र 40 वर्ष पत्नी शंकर राम सोमवार दोपहर के समय साथ की दो अन्य महिलाओं के साथ जंगल में घास काट रही थी कि इसी बीच घात लगाकर बैठे गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया चीख-पुकार सुनकर साथ की महिलाओं ने बचाने का प्रयास किया ,महिलाओं ने शोर मचाया, सीमा देवी पर हमला कर गुलदार उसे घसीटकर दूर ले जाने की कोशिश कर रहा था तो इसी दौरान महिलाओं ने पत्थर मारकर गुलदार को भगाने का प्रयास किया, जिस पर गुलदार सीमा को छोड़कर भाग गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सीमा के साथ की महिलाएं गांव में पहुंची और ग्रामीणों को मामले की सूचना दी। घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है।
मामले में उप प्रभागीय वनाधिकारी नवीन पंत ने बताया कि यह घटना आज दोपहर 12:30 बजे हुई। उन्होंने बताया क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ ही राज्य के मशहूर शिकारी हरीश धामी को बुला लिया गया है। उन्होंने बताया गुलदार के मूवमेंट को ट्रेस करने के लिए
कैमरे तथा पिंजड़े लगा दिए गए हैं तथा शिकारी भी गुलदार के मूवमेंट पर नजर रखे हुए हैं श्री पंत नेे बताया बीते दिनों इसी क्षेत्र में गुलदार ने बकरी को निवाला बनाया था लेकिन गांव वाले उक्त बकरी को लेकर खा गए तब सेेेेे गुलदार दिखाई नहीं पड़ाऔर आज उसने महिला को निवाला बना दिया श्री पंत ने ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील की है।




