रामनगर
पीरुमदारा क्षेत्र में एक विवाहित महिला ने अज्ञात कारणों के चलते घर में फांसी लगा ली घटना के बाद परिवार में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के कार्रवाई प्रारंभ कर दी है ।
जानकारी के अनुसार पीरूमदारा के ग्राम भरतपुरी में 32 वर्षीय कमलेश पुत्री श्यामू ने अज्ञात कारणों के चलते कमरे में फंदा लगाकर फांसी लगा ली।परिजनों ने जब उसे देखा तो कमलेश को किसी तरह से नीचे उतारा। सूचना मिलने पर पीरुमदारा पुलिस चौकी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि कमलेश का पति श्यामू प्लाईवुड फैक्ट्री में मजदूरी करता है।जबकि दो बच्चे भी हैं। विगत 11 साल पहले कमलेश का श्यामू के साथ विवाह हुआ था और इसके दो बच्चे भी हैं जबकि विवाहित महिला के ससुराल वालों ने महिला के पति और परिवार पर दहेज और मारपीट का आरोप लगाया है।
। प्रभारी निरीक्षक अबुल कलाम ने बताया की महिला का पंचनामा भर पोस्टमार्टम किया जा रहा है अभी कोई तहरीर नहीं आई है।




