उत्तराखण्ड

दु:खद–:यहां वन कर्मी की डैम में तैरती हुई मिली लाश, पुलिस ने भेजा शव विच्छेदन गृह ।।

रामनगर
तुमरिया डैम के पास एक वन कर्मी का शव तैरता हुआ मिला। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तुमड़िया डैम के पास पतरामपुर रेंज में मछली कांटे के समीप पानी में एक युवक का शव तैरता हुआ राहगीरों को दिखाई दिया। राहगीरों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस और वन अधिकारियों को दी इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)जैंती के पीसीएस कृष्णा त्रिपाठी थलीसैंण के बने उप जिलाधिकारी।

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में ले लिया। शव की शिनाख्त तेजपाल उम्र 28 साल पुत्र श्यामलाल निवासी पतरामपुर रेंज के रूप में हुई। मृतक के शव के पास उसकी बाइक भी बरामद हुई।मौके पर पहुंचे वन अधिकारियों ने बताया कि मृतक तेजपाल तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर में फोरेस्टर के पद पर तैनात था। मृतक तेजपाल की बाइक और उसकी जैकेट भी उसके शव से कुछ दूरी पर बरामद किए गए। प्रथम दृष्टया के आधार पर पुलिस का मानना है कि उक्त मृतक ने आत्महत्या की है। पुलिस ने मृतक तेजपाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Ad Ad
To Top