उत्तराखण्ड

दु:खद- यहां दो अबोध बच्चों के सिर से उठा माँ का साया,

रामनगर –
पीरुमदारा क्षेत्र में एक विवाहिता के द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने हड़कंप मच गया घटना की सूचना मिलने के बाद अस्पताल में पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर उस को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया इस घटना से दो मासूम बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) यहां उप निरीक्षकों के बड़े तबादले ।।

विकास खण्ड के ग्राम पीरुमदारा उदयपुरी चोपड़ा मे एक महिला ने अज्ञात कारणों के चलते जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी है। बताया जा रहा है की उदयपुरी की रहने वाली 25 वर्षीय मुस्कान ने अज्ञात कारणों के चलते जहर खा लिया जिसे परिजन रामनगर संयुक्त चिकित्सालय लाये जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुस्कान अपने पीछे 2 मासूम बच्चों को रोता बिलखता छोड़ गयी। मृतका मुस्कान का पति महमूद मजदूरी कर अपने बच्चों का भरण पोषण कर रहा था लेकिन इस घटना के बाद उसके बच्चों से मां का साया उठ गया। सूचना मिलने पर रामनगर कोतवाली से पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुँच कर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस मामले की जांच मे जुट गयी है। प्रभारी निरीक्षक अबू कलाम ने बताया की मामले की जाँच की जा रही है।

Ad Ad
To Top