उत्तराखण्ड

दु:खद–: यहां गुलदार ने ली बच्ची की जान, परिवार में कोहराम गांव में हड़कंप ।।

पौड़ी गढ़वाल
आखिर कुछ समय तक शांत रहने के बाद उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष फिर सामने आ गया है जंगलों में लगी आग के कारण अब वन्यजीव शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की ओर निकल रहे हैं जिससे स्थिति और विकराल रूप लेती जा रही है विशेषकर राज्य के पर्वतीय जनपदों में गुलदार का आतंक बना हुआ है।
इसी बीच यहां पौड़ी गढ़वाल जनपद से कोटद्वार से दुखद खबर सामने आ रही है यहां गुलदार ने हमला कर तीन साल की बच्ची को मौत के घाट उतार दिया। घटना से जहां बालिका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में दहशत के साथ ही आक्रोश व्याप्त है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह टला ।।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम कोटद्वार दुगड्डा ब्लाक अंतर्गत गोदी गांव निवासी चंद्र मोहन डबराल की 3 वर्ष की बिटिया आकांक्षा घर के आंगन में खेल रही थी इसी बीच घात लगाकर बैठे गुलदार ने हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर परिजन एवं आसपास के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक गुलदार बच्ची को उठाकर ले गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने सर्च अभियान चलाया। बच्ची घर से 200 मीटर दूर गंभीरावस्था में झाड़ियों में पड़ी हुई मिली। जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) आपदा की सीएम धामी ले रहे हैं जानकारी, अस्सी सड़के बाधित, शेरनाल उफान पर,हल्द्वानी सितारगंज मार्ग बंद।

घटना से बालिका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में शोक की लहर है। ग्रामीण भयभीत होने के साथ ही घटना से आक्रोशित हैं। ग्रामीणों ने गुलदार के आतंक से निजात दिलाने के साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल जज परीक्षा सम्पन्न, आधे से अधिक अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित।।

इधर रेंजर किशोर नौटियाल ने बताया कि घटनास्थल के आसपास वन विभाग की गश्त बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया सर्च अभियान चलाने के साथ ही पिंजरा लगाने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से एहतियात बरतने की अपील की है।

Ad Ad Ad Ad
To Top