नई टिहरी -:उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं जब से राज्य में लगातार बरसात एवं भूस्खलन की घटनाएं बढ़ी हैं तब से सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ भी तेजी के साथ बड़ा है ।
ताजा मामले में टिहरी जिले में बालगंगा तहसील के नागेश्वर सौड़-गोना मोटर मार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने से एक शिक्षक व एक ग्राम प्रहरी की मौत हो गई। शनिवार शाम कार सवार चमियाला से सरकंडा गांव जा रहे थे। नागेश्वर सौड़ के बुगलीधार के समीप कार अनियंत्रित होकर करीब 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
👉 यह भी पढ़ें-:बिग ब्रेकिंग-: नैनीताल दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ का(आंचल पहाड़ी गाय दूध) कल होगा लांच,दुग्ध विकास मंत्री रेखा आर्य करेंगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी से पूर्व इस दूध को आम जनता के लिए प्रारंभ ।।
कार गहरी खाई में गिरने से उसके परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में प्राथमिक विद्यालय जसपुर घेरका में कार्यरत शिक्षक विजेंद्र सिंह कठैत (45) पुत्र जबर सिंह कठैत, ग्राम प्रहरी विशन सिंह पंवार (50) पुत्र श्रीराम सिंह दोनों निवासी सरकंडा गांव गंभीर रूप से घायल हो गए।
राजस्व उप निरीक्षक विनोद रावत और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू टीम ने घायलों को बड़ी मशक्कत से खाई से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर लाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
राजस्व उप निरीक्षक ने बताया कि दुर्घटना कैसे हुई, कौन कार चला रहा था यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। कार में सिर्फ दो ही लोग सवार थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही सरकंडा गांव में मातम पसर गया। वही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।




