उत्तराखण्ड

दु:खद–: बारातियों से भरी टाटा सुमो हुई दुर्घटना ग्रस्त,एक की मौत आधा दर्जन बाराती हुए घायल ।।

टिहरी:
उत्तराखंड में सड़क हादसों के रुकने का नाम नहीं ले रहा है पर्वतीय अंचल में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में ऐसा कोई दिन नहीं बीत रहा हूं जब कहीं ना कहीं कोई दुर्घटना ना घटी हो।
ताजा घटनाक्रम के अनुसार जनपद के कोकलियाल गांव वाले लिंक मार्ग पर दुबड़ा गांव के समीप स्थान-दलियान के समीप सत्यों रायपुर मोटरमार्ग पर कुमालड़ा पुलिस चौकी के पास बारातियों से भरी सूमो दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. बताया जा रहा है कि चड़ीगढ़ से सूमो में सवार सात लोग कोलियाल गांव में शादी समारोह में जा रहे थे. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि, 6 अन्य घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू किया गया. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया है.

Ad Ad
To Top