देहरादून
पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं के थमने का नाम नहीं ले रहा है ताजा घटनाक्रम में आज एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि अन्य घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निकालकर भर्ती कराया तथा इस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जाता है कि
मसूरी देहरादून मार्ग पर कोल्हुखेत के पास दिल्ली के पर्यटक को की एक कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं पांच लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दिल्ली नंबर की कार अनियंत्रित होकर सड़क के ऊपर वाले बैंड से नीचे सड़क पर गिर गई।जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह पानी वाले बैंड के पास हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। आसपास के लोगों द्वारा हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में घायल पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।
