बरेली
युवक शादी का झांसा देकर 2 साल तक महिला का यौन शोषण करता है जब महिला ने शादी के लिए दबाव बनाया तो युवा कंपनी बातों से मुकर गया तथा जाति भेद का आरोप लगाकर महिला से पल्ला झाड़ने लगा इस घटना से शब्द महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
युवती ब्यूटी पार्लर पर काम करती है युवती को युवक ने शादी का झांसा देकर दो साल तक उसका यौन शोषण किया। इस बीच युवक ने उससे काम की बात कहकर एक लाख रुपये उधार भी ले लिए। अब वह उसे एससी-एसटी बताकर शादी से इनकार कर रहा है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
इज्जतनगर की एक्स कॉलोनी मैं रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि वह एक ब्यूटी पार्लर पर काम करती है। दो साल पहले उसकी दोस्ती मोहल्ले के रहने वाले युवक से हो गई थी। युवक ने उसको अपने प्रेमपास मैं फांस लिया और उससे शादी करने की बात कहते हुए दो साल तक उसका शारीरिक शोषण किया। इस बीच उसने युवती से एक लाख रुपये भी उधार ले लिए। अब वह उसे जाति बंधन की बात बताकर शादी करने से इनकार कर रहा है। साथ ही शादी का दबाव बनाने पर आत्महत्या करने की धमकी दे रहा है।
अब युवक पीड़िता को अलग अलग नंबरों से फोन करके परेशान भी कर रहा है। युवती की शिकायत पर इज्जतनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस के अनुसार जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी उधर महिला पैसे देने के बाद शारीरिक शोषण और शादी ना होने से ठगा महसूस कर रही है तथा पुलिस उचित कार्यवाही की मांग की है।
