उत्तराखण्ड

दु:खद–: नम आंखों से महिला आरक्षी को दी अंतिम विदाई,होली के रंग में सबकी नम है आंखें, गहरी खाई में गिरने से हुई थी महिला आरक्षी की मौत।।

होली के पावन अवसर पर जनपद चम्पावत पुलिस परिवार से अलग हुई पुलिस की बेटी को दी गई अंतिम विदाई ।

चंपावत
रविवार को जनपद चम्पावत के साईबर सैल पुलिस कार्यालय में तैनात महिला आरक्षी अर्चना राणा पुत्री श्री महेन्द्र सिंह, निवासी अमाऊ, कोतवाली खटीमा, जनपद उधम सिंह नगर को पुलिस परिवार की ओर से पुलिस लाइन चंपावत में अंतिम विदाई दी गई।


जो की राजकीय कार्य हेतु चौकी चल्थी गई थी वापस आते समय कोतवाली चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत चम्पावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में बनलेख से 100 मी0 आगे वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 300 मी0 गहरी खाई में गिर गई थी जिससे उनकी मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गयी ।
इस बीच कोतवाली चम्पावत, एच0पी0यू0, पुलिस कार्यालय, अग्निशमन के जवानों द्वारा मौके पर पहुचकर गहरी खाई से शव को निकाला गया।
महिला आरक्षी अर्चना राणा 29. अक्टूबर 20 16 को महिला आरक्षी के पद पर जनपद उधम सिंह नगर से भर्ती हुई थी। पुलिस लाइन उधम सिंह नगर में ट्रेनिग के उपरान्त जनपद चम्पावत में उसका स्थानान्तरण हुआ। जनपद चम्पावत में उनके द्वारा कोतवाली चम्पावत, थाना बनबसा, डी0सी0सी(112) पुलिस कन्ट्रोल रूम तथा वर्तमान में साईबर सैल पुलिस कार्यालय चम्पावत में तैनात थी। महिला आरक्षी अर्चना अपने परिवार में 02 भाईयों के बाद सबसे छोटी एवं इकलौती कमाने वाली सदस्य थी । महिला आरक्षी अर्चना काफी सौम्य एवं मृद स्वभाव की, कर्मठ, ईमानदार, मेहनती, लगनशील, अनुशासित एवं जिम्मेदारी के साथ अपनी ड्यूटी को करने वाली थी। विगत दिनों श्रीमती अलकनन्दा अशोक पत्नी श्री अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा जनपद चम्पावत भ्रमण कार्यक्रम के दौरान भी महिला आरक्षी के कार्यो की सराहना करते हुऐ उसकी पीठ थपथपाई गई थी तथा इसी तरह मेहनत एव ईमानदारी से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया था । वर्तमान समय में वह ड्यूटी के साथ-साथ आने वाली पुलिस उप निरीक्षक भर्ती एवं समूह- ग भर्ती परीक्षा की भी तैयारी कर रही थी।
महिला आरक्षी के दुखद निधन पर जनपद पुलिस परिवार में शोक की लहर है। जनपद चम्पावत पुलिस दुर्घटना में शहीद हुई महिला आरर्क्षी के दुःखद निधन पर गहरा शोक व्यक्त करती है तथा दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार को इस असीम दुःख को सहन करने हेतु भगवान से प्रार्थना करती है।

To Top
-->