उत्तराखण्ड

दु:खद-: देश की सीमा पर रक्षा करते हुए तिनसुकिया में उत्तराखंड का एक लाल हुआ शहीद।

पिथौरागढ़
देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने में हमेशा आगे रहने वाले सैन्य धाम उत्तराखंड के एक और सैनिक के शहीद होने का दुखद समाचार मिला है। पिथौरागढ़ जिले के बड़बे टोली गांव का निवासी सेना का जवान संजय चंद के शहादत की खबर गांव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  (सरकारी नौकरी) यदि आप कुशल ड्राइवर है तो पा सकते हैं सरकारी नौकरी,आईटीबीपी में करें आवेदन, ड्राइवरों की बंपर भर्ती।।

बताया जा रहा है कि संजय चंद 2 कुमाऊं में असम तिनसुकिया लैपुली कैंप में तैनात थे। जहां से उनकी शहादत की खबर आई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) दृष्टि बाधित बच्चों पर सीएम धामी ने उड़ेला लाड़, केक खिलाकर बच्चों संग मनाया अपना जन्मदिन ।।

पिथौरागढ़ की विधायक चंद्रा पंत ने शहीद की शहादत को नमन कर गहरा दुख व्यक्त किया है।
उन्होंने दुखी परिवार को ढांढस बधांते हुए कहा है कि हम सब इस दुख की घड़ी में शहीद संजय चंद के परिवार के साथ खड़े हैं।

Ad Ad
To Top