पौड़ी।
पौड़ी गढ़वाल जनपद के धूमाकोट के नैनीडांडा ब्लॉक मे खेत में काम कर रहे एक ग्रामीण को गुलदार ने निवाला बना लिया घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है तथा क्षेत्र में दहशत व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह नैनीडांडा ब्लॉक अंतर्गत केलधार मल्ला गांव निवासी 55 वर्षीय धीरज सिंह पुत्र नंदन सिंह अपने खेत में गए हुए थे कि अचानक घात लगाए बैठे गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। धीरज सिंह जब दोपहर तक घर वापस नहीं लौटे तो परिजन उन्हें ढूंढने खेत में गए काफी ढूंढ खोज के बाद झाड़ियों में उनका क्षत-विक्षत शव मिला।
इसके बाद ग्रामीणों ने पटना की सूचना पुलिस एवं वन विभाग को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गढ़वाल वन प्रभाग दीवा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी शंकरानंद भट्ट टेलिफोनिक वार्ता में बताया कि धीरज सिंह अपने घर से करीब 100 मीटर दूर खेत पर कार्य करने गए थे जब वह समय पर घर नहीं पहुंचे तो घर वालों ने उनकी ढूंढ खोज की जहां खेत से कुछ दूरी पर उनकी क्षत-विक्षत लाश मिली संभवत उन्हें किसी जंगली जानवर ने हमला कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई श्री भट्ट ने बताया कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ ही एक पिंजरा लगा दिया गया है। उन्होंने ग्रामीणों से एहतियात बरतने की अपील की।
इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इधर गांव में शोक की लहर है तथा साथ ही क्षेत्र दहशत भी बनी हुई है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।




