उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के सितारगंज के सरकड़ा इलाके में तालाब में घूमने के दौरान नाव पलट जाने से जीजा साली की तालाब में डूबकर मौत हो गई। मौके पर सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटना के बाद से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक सरकड़ा स्थित मैनाझुडी निवासी जगदीश कश्यप के घर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने आई उनकी साली सितारगंज के वार्ड नंबर 11 की अंजलि उम्र 22 वर्ष अपने जीजा के साथ घर के पास ही तालाब में नाव से घूम रही थी कि तभी नाव एकाएक पलट गई और दोनों डूब गए मौके पर आसपास कोई नहीं थे लिहाजा बचाने का प्रयास भी नहीं हो पाया, जब घंटों बाद दोनों घर नहीं लौटे तो परिजनों ने तालाब पहुंचकर देखा उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।
तालाब के किनारे मृतक जगदीश का जैकेट देख परिजनों ने अनहोनी की आशंका से इधर-उधर तलाशा तो नाव के दोनों पतवार पानी में डूबे पड़े थे, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जहां तैराकों को तालाब में भेजा गया। जहां जीजा जगदीश और साली अंजलि दोनों की डूबकर मौत हो गई थी पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों को बाहर निकालकर पंचनामा भरा और शव को पोस्टमार्टम के लिए खटीमा भेज दिया है। इस दुखद हादसे से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सांकेतिक फोटो