उत्तराखण्ड

दु:खद–: डंपर की चपेट में आने से युवक की हुई मौत, डंपर चालक फरार,

हल्द्वानी
गौलापार बाइपास में एक सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई युवक एक मांगलिक कार्य निपटा कर अपने घर वापस आ रहा था बताया जाता है कि इस घटना के बाद डंपर चालक फरार हो गया मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर उसको शव विच्छेदन गृह भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मोतीनगर फत्ताबंगर निवासी विपिन (31) पुत्र गुलाब सिंह गौलापार स्थित ससुराल में आयोजित विवाह समारोह से बाइक में वापस घर लौट रहा था। जैसे ही वह बाईपास पर पहुंचा तभी वह अनियंत्रित डंपर की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई बताया जा रहा है मृतक युवक की इसी वर्ष विगत 25 अक्टूबर को शादी हुई थी । घटना से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
परिजनों के मुताबिक मृतक की रेलवे क्रॉसिंग मोती नगर चौराहे पर चाय की दुकान है। घटना से मृतक के परिजनों में जहां कोहराम मच गया है वहीं समूचे क्षेत्र में शोक की लहर है।

Ad Ad
To Top