पाटी क्षेत्रके छिलका छीना के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त, वाहन चालक की मौत,150 मीटर गहरी खाई से 04 घायलो को किया गया रेस्क्यू
चंपावत
बुधवार को चम्पावत के थाना पाटी क्षेत्रके छिलका छीना के पास टाटा सुमो गाड़ी खाई में जा गिरी जिससे वाहन चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि वाहन में सवार चार लोगों को घायल अवस्था में पुलिस ने रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

बताया जाता है कि वाहन संख्या UK 03 TA 0642 टाटा सूमो जिसमें 05 व्यक्ति सवार थे । पाटी बाजार से वापस घर की ओर जाते समय छिलका छीना के पास दो अन्य व्यक्तियों को वाहन में बिठाने हेतु गाड़ी बैक करते समय अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में गिर गिर गई
घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष पाटी नवल किशोर के नेतृत्व में स्थानीय लोगों की मदद से 150 मीटर गहरी खाई से 04 घायलों को रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सालय पाटी भेजा गया इस घटना में टाटा सुमो चला रहा है वाहन चालक दीपक कुमार पुत्र नारायण स्वामी उम्र 30 वर्ष, निवासी पार्टी की मौके पर ही मौत हो गई पुलिस ने शव को गहरी खाई से निकालकर से पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।
जबकि इस घटना में मदन राम पुत्र देवाराम उम्र 52 वर्ष निवासी थुवामोनी, थाना पाटी, जनपद चंपावत,विजय सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी उपरोक्त, कल्याण सिंह पुत्र स्वर्गीय दीवान सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी उपरोक्त,गोपाल राम पुत्र दलीप राम उम्र 35 वर्ष निवासी उपरोक्त गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका उपचार चल रहा है ।




