उत्तराखण्ड

दु:खद-:जल स्रोत में कपड़े धो रही महिला,पहाड़ दरकने से दबी, JCB मशीन से खोजबीन जारी, पुलिस प्रशासन मौके परll

पिथौरागढ़

:पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बन रही है बारिश से जहां भूस्खलन और पहाड़ दरकने की लगातार घटनाएं आ रही है ताजा मामला गुरुवार का है जहां पिथौरागढ़ जनपद के सीमांत क्षेत्र
तहसील धारचूला के नेपाल सीमा से लगे बलुवाकोट क्षेत्र के जोशी गांव में करीब 3:00 बजे पहाड़ दरक गया गया जहां पानी भरने गई फौजी की पत्नी की मलबे में दब गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम मलवा हटाने में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (हल्द्वानी) लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली हो, कम वसूली करने वाले अमीनों का वेतन रोका जाए: डीएम

वही मलवा आने के बाद तेरह परिवारों ने अपना घर छोड़ अन्य जगह पर चले गए हैं। बताया जा रहा है कि गांव निवासी सैनिक की हरीश भट्ट की पत्नी 23 वर्षीय पशुपति भट्ट घर से बीस मीटर दूर स्रोत पर पानी भरने गई थी। पशुपति मलबे में दब गई पुलिस प्रशासन एवं एसबीआरए जेसीबी मशीन के माध्यम से अभी भी खोजबीन अभियान में जुटी हुई है।

Ad Ad
To Top