लालकुआं
पूर्वांचल से गौला नदी में खनन कार्य को लेकर आए एक मजदूर की जलकर दर्दनाक मौत हो गई इस घटना से मजदूर के साथियों में शोक छा गया मौके पर पहुंची दमकल टीम ने आग में काबू पाया घटना के बाद गोला नदी में खनन कार्य में आए मजदूरों में शोक की लहर है ।
बताया या जाता है कि खनन प्रभाग लालकुआं के हल्दुचौड खनन निकासी गेट की एक दुकान में रविवार रात अज्ञात कारणों से लगी आग से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई।बताया जा रहा है कि मजदूर कल ही खनन व्यवसाय से रोजीरोटी कमाने अपने दर्जनभर साथियों के साथ यहाँ आया था ।
साथ में मजदूरी करने वाले उसके साथियों ने बताया कि गौला नदी में खनन कार्य करने रविवार को अपने अन्य साथियों से साथ बलिया उत्तर प्रदेश से पहुंचा था. मजदूरों ने बताया कि खाना खाने के बाद सभी मजदूर सोने चले गए. इस दौरान 70 वर्षीय राजनाथ राजभर एक दुकान में सो रहा था. इस दौरान उसके बिस्तर में आग लग गई. उसकी जल कर मौके पर ही मौत हो गई. आग लगता देख आसपास के लोगों ने दमकल की गाड़ी को सूचना दी. देर रात दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. मजदूर उत्तर प्रदेश में बलिया के नरही नगरा गांव का रहने वाला था और रविवार को ही यहां मजदूरी करने पहुंचा था.फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल हल्दुचौड पुलिस मामले की जांच कर रही है




