बनलेख के समीप स्विफ्ट कार खाई में गिरी, दो की मौत, फौजी और एक अन्य घायल ।।
चम्पावत।
उत्तराखंड में सड़क दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है शनिवार की देर शाम छुट्टी पर लौट कर आए सेना के एक जवान सहित कार में सवार चार लोग दुर्घटना का शिकार हो गए बनलेख ललुवापानी रोड पर चन्तोला के निकट हुई दुर्घटना में स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक फौजी समेत दो युवक घायल हो गए। फौजी आज की छुट्टी पर घर आया है। जानकारी के अनुसार चन्तोला निवासी कृष्णा नंद जोशी (24) सेना में जवान है। आज सुबह ही वह छुट्टी पर घर पहुंचा। इसके बाद वह ग्रामीणों के साथ अपनी स्विफ्ट कार से किसी काम के सिलसिले में बाजार आया। शाम को वह घर लौट रहे थे, तभी गांव के समीप ही कार अनियंत्रित होकर करीब सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। घटना की सूचना ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को दी और मौके पर पहुंच कर कार में फंसे हुए लोगों को निकालने के प्रयास शुरू कर दिए। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया । जानकारी के अनुसार हादसे में कार सवार चन्तोला निवासी करीब 45 वर्षीय गोविंद बल्लभ भट्ट व करीब 55 वर्षीय देवी दत्त जोशी की मौत हो गई। सेना के जवान कृष्णा नंद जोशी व गांव के ही चंचल जोशी (30) गंभीर रूप से घायल हैं। ग्रामीणों व पुलिस ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचा। हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया है।




