उत्तराखण्ड

दु:खद–:कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिवार में कोहराम ।।

कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत-

काशीपुर सोनू

काशीपुर में एक सड़क हादसे में कार की टक्कर लगने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौप दिया है- दरअसल काशीपुर के वार्ड न. 13 अंतर्गत गौतम नगर के रहने वाले 52 वर्षीय सुभाष चन्द्र शर्मा पुत्र राम प्रसाद शर्मा की हरियावाला में फेब्रिकेशन वर्कशाॅप है। देर रात वर्कशाॅप बंद कर वह बाइक संख्या UK06M 4311 से घर वापस आ रहे थे कि मुरादाबाद रोड पर सूद हाॅस्पिटल के निकट बाइक मोड़ते समय तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार संख्या UK18 B 7113 ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में मौके पर ही सुभाष की मौत हो गयी। देर रात हुए हादसे की भनक लगते ही परिवार में कोहराम मच गई। सुभाष मूलतः अमरोहा ज़िले के कैलसा के पास बैसपुर गांव के रहने वाले हैं औऱ करीब 25 वर्ष पूर्व वह यहां आकर बस गये थे। उनके परिवार में पत्नी रेखा व बेटा निगम एवं बेटी नीतू है।

Ad Ad
To Top