नैनीताल
निकटवर्ती ग्राम थापला गाड़ी से दब कर थापला की ग्राम प्रधान नीमा नेगी के डेढ़ वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। यह प्रधान दंपत्ति की एकमात्र संतान थी।इकलौते बच्चे की मौत से दोनों माता पिता बेसुध हैं।
बच्चा घर में खेल रहा था उसी दौरान घर के बाहर प्रधान के भतीजे ईश्वर सिंह नेगी पिकअप को बैक कर रहे थे कि उसी वक्त बच्चा अचानक भागकर गाड़ी के पीछे आ गया और गाड़ी से टकरा कर बेहोश हो गया।बताया जा रहा है कि बच्चा पहले भी दो दिन बार आंगन में खेलने के लिए आया था जिसे उठा कर घर के अंदर ले जाया गया लेकिन आखिरी बार बच्चा गाड़ी के आगे की तरफ नही बल्कि पीछे की तरफ खेलने लगा और गाड़ी बैक करते समय बच्चे को टक्कर लग गयी। परिजन बच्चे को बीडी पांडे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचेना के बाद पुलिस पंचनामा की तैयारी कर रही है