लालकुआं
बिंदुखत्ता के हाटा ग्राम से गौला नदी को जा रहे युवक की डंपर की चपेट में आने से युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया युवक का 2 वर्ष पूर्व ही विवाह हुआ था मिलनसार एवं मृदुभाषी युवक के एकाएक मौत की खबर मिलने से क्षेत्र में शोक की लहर है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह बिंदुखत्ता के इंदिरा नगर द्वितीय निवासी प्रकाश मिश्रा उर्फ पवन पुत्र केवल मिश्रा उम्र 28 साल गौला नदी के देवरामपुर खनन निकासी गेट की तरफ जा रहा था, इस दौरान हाटा ग्राम के पास सड़क किनारे तार से उलझने से उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह सामने से आ रहे डंपर से सीधे टकरा गया और सड़क पर गिर गया गंभीर रूप से लहूलुहान हुए प्रकाश को स्थानीय लोगों ने हल्द्वानी चिकित्सालय भेजा लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक मृतक प्रकाश गौला के देवरामपुर गेट में डंपर चलाता है उसके अपने डम्पर हैं शनिवार को वह अपने डम्पर छोड़ने के लिए देवरामपुर गेट जा रहा था इस दौरान इस हादसे का शिकार हो गया इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
