उत्तरकाशी
सूचना विभाग उत्तरकाशी में कार्यरत अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी स्व0 मदमहेश्वर प्रसाद शुक्ला का आकस्मिक निधन कल देर रात एम्स ऋषिकेश में हो गया। उनका उपचार एम्स ऋषिकेश से चल रहा था। स्व0 शुक्ला विगत छः माह से अस्वस्थ थे। पैरालाइसिस व ह्रदय रोग के कारण वे गत 10 दिनों से आईसीयू में थे।
स्व0 शुक्ला के निधन पर जिला सूचना कार्यालय उत्तरकाशी में शोक सभा आयोजित हुई। शोक सभा मे उनकी आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया तथा उनके शोकाकुल परिवार को इस दुख की घडी मे इस क्षति को सहने हेतु भगवान से प्रार्थना की गई।
शोकसभा में जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित,जिला सूचना अधिकारी गोपाल मटूड़ा,संरक्षक सुरेश कुमार,वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र दत्त भट्ट, सुरेंद्र नोटियाल,बलबीर परमार, नितिन रमोला, सूर्यप्रकाश नोटियाल,सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री पैन्यूली,शिवदयाल महंत,मीना देवी,शेखर नोटियाल आदि मौजूद थे
हल्द्वानी –
सूचना विभाग के अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी स्व0 मदमहेश्वर प्रसाद शुक्ला का आकस्मिक निधन पर हल्द्वानी में भी शोक सभा का आयोजन किया गया, स्व0 शुक्ला मीडिया सेन्टर हल्द्वानी मे अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी के पद पर यहां कार्य कर चुके थे
स्व0 शुक्ला के निधन पर मीडिया सेन्टर हल्द्वानी एवं जिला सूचना कार्यालय नैनीताल में शोक सभा आयोजित हुई। शोक सभा मे उनकी आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया तथा उनके शोकाकुल परिवार को इस दुख की घडी मे इस क्षति को सहने हेतु भगवान से प्रार्थना की गई।
शोकसभा में जनसम्पर्क अधिकारी मा. मुख्यमंत्री विजय बिष्ट,उपनिदेशक सूचना योगेश मिश्रा, अति जिला सूचना अधिकारी गोविन्द सिह बिष्ट, अहमद नदीम, सुधीर कुमार, मोहन फुलारा, एमसी जोशी, भुवन चन्द्र, आन सिह मटियाली, नैनीताल मे प्रकाश पाण्डे, दीवान गिरी गोस्वामी, दीवान सिह बिष्ट, उमेद सिह जीना आदि मौजूद थे।