उत्तराखण्ड

दु:खद(ऋषिकेश) गए थे गंगा स्नान को, दो युवती सहित एक युवक हुआ लापता,देर शाम तक चलाया गया सर्च अभियान के बाद नहीं मिला कोई सुराग,मुंबई से आए थे उत्तराखंड को घूमने पर्यटक।।

ऋषिकेश-: पहाड़ों में हो रही लगातार बरसात के चलते नदी नाले उफान पर हैं यहां तक गंगा नदी अपना विकराल रूप धारण करे हुए हैं लेकिन उसके बावजूद भी लोग नदी में उतर कर नहाने चले जा रहे हैं जिससे आयो दिन घटनाएं हो रही हैं ताजा मामले में आज यहां एक बड़ा हादसा हो गया यहां गंगा में नहाते वक्त दो युवतियों समेत तीन पर्यटक गंगा में डूब गए जिससे नदी किनारे लोगों में हड़कंप मच गया देर शाम तक खोजबीन अभियान चलाया गया लेकिन अन्धेरा होने के कारण सर्च अभियान बन्द कर दिया गया है, सुबह फिर से लापता पर्यटकों की खोजबीन शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड लोकसेवा आयोग ने इस परीक्षा की जारी की नई अपडेट ।।

जानकारी के अनुसार मुम्बई से मुनिकीरेती के तपोवन घूमने पहुंची दो युवतियों सहित तीन लोग गंगा में लापता हो गए। तीन लोग गंगा में नहाने उतरे थे, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तीनों लोगों की काफी खोजबीन की। मगर अबतक तीनों का कुछ पता न चल सका है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) आपदा के चलते बंद सड़कों को दो दिन में खोलने की दी मोहलत, बंद सड़कों को लेकर सीएम धामी गंभीर ।।

प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती कमल मोहन भंडारी ने बताया कि 21 वर्षीय मेल राय पुत्र रोबट डांटे, 21 वर्षीय मधुश्री खुरसांगे पुत्री प्रभाकर खुरसांगे, 21 वर्षीय अपूर्वा केलकर पुत्री हेमंत केलकर तीनो निवासी बोरीवली ईस्ट उद्धव नगर, मुंबई, महाराष्ट्र दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आए थे। बुधवार की शाम तपोवन स्थित गंगा घाट पर तीनो गये। तीनो गंगा की तेज धारा में आकर बहने लगे। मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पुलिस पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) अभी-अभी गंगा में बहें दो किशोर. एसडीआरएफ का सर्च अभियान जारी।।

थाना निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि दो युवतियों सहित पांच लोग ऋषिकेश घूमने आए थे। दो युवतियां और एक युवक अचानक गंगा की तेज लहरों में कहीं दूर हो ओझल हो गए। उनके परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है। वहीं अन्धेरा होने के कारण सर्च अभियान बन्द कर दिया गया है, सुबह फिर से लापता पर्यटकों की खोजबीन शुरू की जायेगी।

Ad Ad
To Top