अल्मोड़ा
कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के दृष्टिगत हुये लाॅकडाउन अवधि में कन्ट्रोल रूम में तैनात अधिकारियों द्वारा दिये गये दायित्वों के अलावा जरूरतमंद लोगों को जीवनरक्षक दवाए उपलब्ध करायी जा रही है। इस बात की जानकारी जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि कन्ट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी राकेश जोशी व सहायक प्रभारी अधिकारी नरेन्द्र कुमार द्वारा अनेक जरूरतमंद लोगों की जीवनरक्षक दवाएं दिल्ली, हल्द्वानी आदि शहरों से मंगवाकर उनकी सहायता की है। उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा कन्ट्रोल रूम में सम्पर्क कर दवाएं लाने का अनुरोध किया गया जिस पर कन्ट्रोल रूम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये श्रीमती कमला तिवारी, पूजा देवी व राहुल कुमार की दवाएं दिल्ली से व प्राची देवी, गंगा देवी की दवाएं हल्द्वानी से मंगवाकर उक्त लोगों की सहायता की गयी साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी कई लोगों की दवाएं अन्य शहरों से मंगवाकर मदद की गयी है। जिस पर उक्त लोगों द्वारा जिला प्रशासन द्वारा किये गये इस कार्य की सराहना कर जिला प्रशासन की प्रशंसा कर रहे हैं