रामनगर
नशें के खिलाफ चलायें जा रहे अभियान मे रानगर पुलिस को एक युवक से भारी मात्रा मे अवैध गांजा वरामद हुआं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रवि कुमार सैनी ने बताया कि रामनगर क्षेत्र मे अवैध गांजे की तस्करी की शिकायत पिछले कई दिनों से मिल रही थी जिसकों लेकर एक टीम गठित कर अभियान चलाया जा रहा था पुलिस को सूचना मिली की एक युवक प्राइमरी स्कूल खताडी जाने वाले रास्ते से नशें का सामान लेकर जानें वाला है पुलिस ने इस बीच चेकिंग के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार संख्या डीएल 8सी एडी-4173 को रोककर चैक किया तो वाहन से 80 किलो 370 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआं पूछताछ मे उसने अपना नाम मोहम्मद परवेज पुत्र अब्दुल रहमान निवासी प्राइमरी स्कूल के सामने खताड़ी थाना रामनगर जिला नैनीताल उम्र 27 वर्ष बताया पुलिस ने उसको 33/ 2020 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत उसे जेल भेजा । पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी,प्रकाश सिंह मेहरा , तालिब हुसैन, महबूब अली आदि थे।