अन्य

थाई राजकुमारी विलंब के साथ स्वदेश रवाना, पंतनगर हर्बल गार्डन से ले गई है अपने साथ मेडिसन प्लांट।

पंतनगर

थाईलैंड की राजकुमारी महाचक्री सिरिन्दर्न आज पंतनगर से मौसम खराब होने के चलते विशेष विमान से 1,40 मिनट पर दिल्ली को जिसके बाद वह दिल्ली से बैंकाक के लिए अपने 40 सदस्यों के साथ रवाना हो गई।
पंतनगर एयरपोर्ट के निदेशक डा एस के सिह ने बताया कि गुरूवार को थाई राजकुमारी ने पंतनगर मे 10 मिनट रूक कर हर्बल गार्डन मे लगी बिभिन्न प्रजातियों का अवलोकन किया था तथा कुछ हर्बल प्लांट अपने देश ले जाने की इच्छा जाहिर की थी ।

श्री सिंह ने बताया कि अपने तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार थाईलैंड की राजकुमारी महाचक्री अपने 40 सदस्य दल के साथ वापस नैनीताल से पंतनगर एयरपोर्ट पर पहुंची लेकिन खराब मौसम के चलते हबाई सेवा प्रारम्भ नही हो पाई जिसके चलते थाई राजकुमारी आज पुनः हर्बल गार्डन मे गई जहां काफी देर तक उसका अवलोकन करती रही। हर्बल गार्डन का अवलोकन करने के बाद उन्होंने एयरपोर्ट पर स्थापित हर्बल गार्डन में लगी विभिन्न प्रजातियों के पौधों के बारे में जानकारी हासिल करने के साथ सुगर प्लांट प्रजाति के पौंधे को अपने साथ ले गई ।


थाईलैंड की राजकुमारी ने हर्बल गार्डन मे विभिन्न प्रजातियों के तैयार पौधों के रखरखाव पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज समय हर्बल प्रजातियों के पौधों का है जिससे मनुष्य विभिन्न तरह के लाभ ले सकता है उन्होने पुनः भारत आने के साथ अपने एक शिष्ठ मंडल को पंतनगर भेज कर एयरपोर्ट मे करीव पांच सौ से अधिक दुर्लभ प्रजाति के पौधों के रखरखाव एवं संरक्षण प्रबन्धक को देखकर अपने देश मे इस तरह के हर्बल गार्डन बनाने की भी बात कही ।इस बीच उन्होंने विजिटर बुक में हर्बल गार्डन के बारे में अपने विचार भी लिखें।

Ad
To Top