उत्तराखण्ड

(थल सेना भर्ती) पुनः परीक्षण चिकित्सा परीक्षा कल से,(अभ्यर्थियों के लिए विशेष सूचना) खबर विस्तार से पढ़ें

पिथौरागढ़ 14 अक्टूबर

भर्ती निदेशक/भर्ती चिकित्साधिकारी एआरओ कार्यालय पिथौरागढ़ ने अवगत कराया कि थलसेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ के अधीन विगत विगत 02 मार्च से 10 मार्च 2020 तक सेना छावनी रानीखेत में जो सेना भर्ती हुई थी उनका पुनः परीक्षण चिकित्सा परीक्षा 21 सितम्बर 2020 से सेना अस्पताल, बरेली में शुरू हो चुका है जिन अभ्यर्थियों को 22 अक्टूबर 2020 के बाद सेना अस्पताल बरेली में मेडिकल की तारीख मिली है, वह अब दिनांक 16 अक्टूबर 2020 से 20 अक्टूबर 2020 तक सेना अस्पताल बरेली में रिपोर्ट करें, तथा अपना मेडिकल करवाएं। साथ ही उन्होंने अवगत कराया है कि जिन अभ्यर्थियों को ओर्थोपेडीक (हड्डी रोग) में मेडिकल करवाना है वह 15 और 16 अक्टूबर 2020 को सेना अस्पताल में उपस्थित हों और अपना मेडिकल करवाए।

इसके अतिरिक्त उन्होंने अवगत कराया है कि 22 अक्टूबर 2020 के बाद सेना अस्पताल बरेली में मेडिकल नही होगा। जो अभ्यर्थी 22 अक्टूबर 2020 के बाद सेना अस्पताल बरेली में रिपोर्ट करेगा उनको अनुपस्थित माना जाएगा।

Ad Ad
To Top