पंतनगर,
पंतनगर एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस को लेकर के किसी भी तरह की कोताही बरती नहीं जा रही है।बाहर से आने वाले यात्री तथा यहां से जाने वाले यात्रियों को लगातार सघन जांच कर भेजा जा रहा है ।
पंतनगर हवाई अड्डे के निदेशक डॉ एसके सिंह ने बताया कि अब तक 647 विदेशियों सहित कुल 7223 यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग मेडिकल टीम ने की है।|पिछले कई दिनों से देश में कोरोनावायरस के संक्रमितों की तादाद लगातार बढ़ रही है। इसकी गंभीरता को देखते हुए एयरपोर्ट में तैनात स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। जिसमें से विदेशों से घूमने व कुछ विदेशों से सैरसपाटा कर लौटे हैं।
श्री सिंह ने बताया कि इस समय उधम सिंह नगर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ राममूर्ति मेडिकल कॉलेज बरेली की एक टीम को भी लगाया गया है। कोरोनावायरस से निपटने के लिए पंंतनगर में एक विशेष वार्ड भी बनाया गया है। तथा प्रतिदिन थर्मल स्कैनिंग का डेटा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण दिल्ली को भेजा जा रहा है।