उत्तराखण्ड

(तीज महोत्सव)ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित तीज महोत्सव में संगीता मिश्रा चुनी गई तीज क्वीन, रंगारंग हुआ कार्यक्रम ।।।

ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित तीज महोत्सव में संगीता मिश्रा चुनी गई तीज क्वीन, समारोह का हुए रंगारंग कार्यक्रम

पलिया कला लखीमपुर खीरी। ब्रह्म समाज महिला संगठन की तरफ से शहर के पलिया मांटेसरी स्कूल में हरियाली तीज के अवसर पर नृत्य, एकलगायन, समूहगायन, मेहंदी प्रतियोगिता,सहित तीज क्वीन की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें ढाई दर्जन से अधिक सौभाग्यवती महिलाओं तथा बालिकाओं ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
जिसमें मुख्य अतिथि कुमुद महिंद्रा,विशिष्ठ अतिथि आस्था महिन्द्रा व अन्नू सिंह रही।


हरियाली तीज के अवसर पर ब्राह्मण समाज की अध्यक्षता रत्ना बाजपेई के संयोजन में हरियाली तीज महोत्सव का कार्यक्रम रंगारंग समारोह पूर्वक कराया गया जिसकी शुरुआत ज्ञान की देवी मां सरस्वती के चित्र का अनावरण कर माल्यार्पण और पूजन के उपरांत प्रारंभ हुए सर्वप्रथम सरस्वती वंदना कर हरियाली तीज कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिसमें नृत्य सामूहिक नृत्य गायन सामूहिक गायन मेहंदी प्रतियोगिता सहित विभिन्न कार्यक्रम किए गए तीज क्वीन प्रतियोगिता में लगभग एक दर्जन सौभाग्यवती महिलाओं तथा बालिकाओं ने हिस्सा लिया इसमें तीज क्वीन का खिताब चीनी मिल से पहुंची संगीता मिश्रा ने अपने आठ प्रतिद्वन्दियों को पछाड़कर हासिल किया।
मेहंदी प्रतियोगिता में पूनम मिश्रा,काजल, पूजा अवस्थी, तथा सिद्धि मिश्रा को मिला जूनियर वर्ग नृत्य मे अक्क्षा शुक्ला, माही बाजपेई, तथा सिद्धी मिश्रा ने बाजी मारी, वही सीनियर वर्ग मे काजल तिवारी, रुची पान्डेय,राखी मिश्रा ने रैम्प पर जल्वा दिखाया,वही सीनियर गायन के रूप मे स्वर का जादू विखेरते हुये ट्विंकल मिश्रा,रश्मी मिश्रा,व पूनम ने सभी को ताली बजाने पर विवश कर दिया तथा जूनियर गायन मे माही बाजपेई, सिद्धी मिश्रा,तथा आराध्यामिश्रा ने क्रमश:प्रथम,द्वतीय तथा तृतीय स्थान ग्रहण किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर रंगीली चूड़ीवाली कार्यक्रम हुआ जिसको सभी ने खूब सराहा इस कार्यक्रम में मौजूद सभी समाज की महिलाओं तथा बालिकाओं को भगवान कृष्ण के प्रसाद के रूप में कुछ ना कुछ श्रृंगार तथा सौंदर्य सामग्री गिफ्ट की गई।
इस अवसर पर मुख्य रूप से ब्राह्मण महिला समाज की संरक्षिका गीता अवस्थी, आशा शुक्ला, पूनम मिश्रा, रचना शुक्ला, रंजना शुक्ला, मनोरमा बाजपेई, अन्नपूर्णा मिश्रा,संगीता मिश्रा, दीपाली मिश्रा, पूजा अवस्थी, कामिनी तिवारी रक्षावती बाजपेई, रमा गोस्वामी,अपर्णा अवस्थी, अर्चना शुक्ला, रश्मि मिश्रा, नीलू मिश्रा, रंजना मिश्रा,अर्चना अवस्थी, अरुणा अवस्थी, काजल शर्मा,कम्मो शर्मा,सहित तमाम ब्राह्मण समाज की महिला पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता एप्टेक कंप्यूटर्स की एमडी अलका गुप्ता तथा संचालन ब्राह्मण समाज के संरक्षक विश्व कांत त्रिपाठी तथा ट्विंकल मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया, सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कराने के साथ कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देने के साथ अतिथियों तथा निर्णायक मंडल को भी पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा अंत में सभी के जलपान कराया गया कार्यक्रम के दौरान पलिया मांटेसरी स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

To Top