अल्मोड़ा पुलिस ने दो गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार
फिल्मोड़ा
उत्तराखंड में अल्मोड़ा जिले के सल्ट थाना क्षेत्र में एन्टी ड्रग टास्क फोर्स ने दो तस्करों के कब्जे से 34 किलो से अधिक गांजा बरामद किया और बरामद गांजा की कीमत एक लाख सत्तर हजार रूपये से अधिक आंकी गयी है।
जिला पुलिस मीडिया सेल प्रभारी हेमा ऐंठानी ने गुरूवार को यहां बताया कि थाना सल्ट की एन्टी ड्रग टास्क फोर्स ने बुधवार अपराह्न लगभग पांच बजे रीठा ठुकरा के निकट यात्री प्रतिक्षालय में दो तस्करों, कलुवा व कमरूद्दीन को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार कट्टों में 34 किलो 82 ग्राम गांजा बरामद किया।दोनों ही आरोपी उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के थाना भगतपुर में अलीगंद बूड़ानपुर के निवासी हैं।
उन्होंने बताया कि बरामद गांजा की अनुमानित कीमत एक लाख सत्तर हजार चार सौ दस रूपये आंकी गयी है।
श्रीमती ऐंठानी ने बताया कि आरोपी गांजे की खेप को इकूखेत क्षेत्र से खरीदकर ला रहे थे।
पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।




