हल्द्वानी
कैरोना वायरस के हाई अलर्ट व सतकर्ता के मद्देनजर 20 मार्च को हल्द्धानी मे प्रस्तावित डेयरी विकास विभाग निदेशालय भवन की भूमि पूजन एंव शिलानयास कार्यक्रम हुआ स्थगित ।
उक्त जानकारी देते हुए नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा मैं बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा जारी किये निर्देश के क्रम उत्तराखण्ड के मुख्य मन्त्री श्री तिवेन्द्र सिहं रावत एवं मन्त्री दुग्ध विकास , सहकारिता ,उच्च शिक्षा ,प्रोटोकाल श्री धनसिहं रावत, द्वारा डेयरी निदेशालय भूमि भूमि पूजन शिलान्यास कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है । श्री वोरा ने कहा कि प्रधान मन्त्री द्वारा देश मे फैल रहे कैरोना वायरस से बचाव हेतु भीड एकत्र वाले कार्यक्रम को कुछ समय के लिये स्थगित करने के निर्दश दिये है । जिस कारण भूमि पूजन का कार्यक्रम फिलहाल के लिये स्थगित किया गया है स्थिति सामान्य होने पर पुनः कार्यक्रम की जानकारी दी जायेगी I