उत्तराखण्ड

ठगों की ठगी का शिकार, चार आए पुलिस के द्वार, भेजा जेल

पंतनगर।
पुलिस ने ठगी में लिप्त चार लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई,पकड़े गए लोग गांव के भोले भाले लोगों को शिकार बना कर उनके गहने हड़प लिया करते थे।

पुलिस के अनुसार 26 जनवरी को गोविन्द बल्लभ पाण्डे पुत्र लीलाधर पाण्डे निवासी शांतिपुरी नम्बर 2 के बुजुर्ग माता-पिता को चार ठग ने अपनी बातों में फंसाकर उसके पास से दो गले के सोने के हार व दो जोड़ी झुमके ठग लिए और फरार हो गये। पीडित ने इसकी रपट थाने में दर्ज करा दी थी। इसी के बाद से पुलिस इसके खुलासे में जुट गयी। सूचना के बाद पुलिस टीम ने औचक दबिश देकर बांसमंडी बरेली निवासी मुजाहिद उर्फ मंजू पुत्र आबिदी, बांसमंडी गोबियान बरेली निवासी साजेज पुत्र जगीर अहमद, उदयपुर जसरथपुर थाना बिथरू चैनपुर बरेली निवासी साजिद रजा खान पुत्र नत्थू खान बांसमंडी बरेली निवासी मोबीन पुत्र रईस अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से ठगे गये जेवरात से बिक्री से प्राप्त 14500 रूपये भी बरामद किए हैं।
टीम में एसआई राजेन्द्र प्रसाद, का. कृपाल बोरा, सुरेन्द्र सामन्त, दीपक मेहरा व भोलानाथ गोस्वामी शामिल थे।

Ad
To Top