अल्मोड़ा

ठंड में ही शुरू करी ग्रीष्म कालीन पेयजल समस्या से निजात दिलाने की डीएम ने शुरुआत

अल्मोड़ा

 ग्रीष्मकाल के दौरान जनपद में पेयजल समस्या से निपटने के लिए अभी से जल निगम/ जल संस्थान के अधिकारियों को विशेष रुप से सजग रहने के निर्देश दिये। कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने गर्मी के मौसम में पेयजल समस्या से निपटने के लिए सभी पाईप लाईनों को ठीक करने के साथ-साथ हैण्डपम्पों को ठीक कराने के निर्देश भी सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देश दिये हंै कि टैंकर फिलिंग स्थानों का चिन्ह्ाकंन वर्तमान में कर लिया जाय जिससे क्षेत्र में टैंकरों द्वारा पानी की व्यवस्था हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि पेयजल की शिकायत हेतु जल निगम, जल संस्थान सहित आपदा प्रबन्धन कार्यालय में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की जायेगी ताकि लोगो की शिकायत का संज्ञान लेते हुए पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की जा सके। उन्होंने विभिन्न पम्पिंग योजनाओं को पम्पिंग स्टेशन, मोटर आदि की चैकिंग अभी से करने के निर्देश दिये साथ ही टैंकों की सफाई भी सुनिश्चित कर ली जाय। जिलाधिकारी ने कोसी बैराज में होने वाली गाद की समस्या से निपटने के लिए भी ठोस रणनीति बनाने के निर्देश जल संस्थान/जल निगम के अधिकारियों को दिये।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये हंै कि पाईप लाईनों में जहाॅ लीकेज हैं उन्हें समय पर ठीक करा लिया जाय। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सिंचाई विभाग के अधिकारी अपनी नहरों एवं गूलों को भी ठीक रखें ताकि पेयजल की समस्या आने पर उनसे भी सहयोग प्राप्त किया जा सके। उन्होंने  लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपनी सड़कों को भी ठीक रखे ताकि किसी प्रकार की असुविधा पेयजल की आपूर्ति में न आने पाये।

Ad
To Top