हल्द्वानी
रेल लाइन की पैट्रोलिंग के दौरान रेलवे कीमैन की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से रेलवे विभाग मे हडकंप मच गया मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस एवं हल्द्वानी मंडी चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसें पोस्मार्टम के लिए भेज दिया रेलवे सुरक्षा बल काठगोदाम के प्रभारी निरीक्षक रणदीप कुमार ने बताया है कि घटना किस तरह से हुई इसके लिए पावर लोको पायलट से बात करने के बाद पता चलेगा। इस घटना के बाद रेलवे ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 13019 हाबडा से चलकर काठगोदाम को जाने वाली बाघ एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही करीब 9:55 पर किलोमीटर संख्या 76/6,7 पर पहुची तभी लालकुआं रेल पथ निरीक्षक के आधीन 12 बी के बेरीपडाब का कीमैन राजेश कुमार पुत्र हरिश्चंद्र उम्र 48 वर्ष रेल पैट्रोलिंग के समय इंजन की चपेट मे आ गया जिससे उसकी मौंके पर ही मृत्यु हो गई जिसका क्षतविक्षित शव पटरी पर फैल गया घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी की टीम ने शव को कब्जे में लेकर उसको शव विच्छेदन ग्रह भेज दिया । रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक रणदीप कुमार ने बताया कि घटना किस तरह से हुई इसको लेकर लोकों पायलट के वयान के बाद ही कुछ पता चल सकता है। घटना से मृतक के परिवार में जहां कोहराम मचाया वही रेलवे विभाग भी सकते मे है।