टीम थालसेवा ने पहाड़ में निशुल्क भेजी करोना दवाइयों की किट
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सुमित हृदयेश ने टीम थालसेवा को दी 21हजार सहयोग राशि ।
हल्द्वानी
वैश्विक महामारी के इस दौर में हर कोई संगठन किसी न किसी तरीके से जरूरतमंद की मदद कर रहा है उत्तराखंड में नेक काम करने वाली
लिटिल मिरेकल फॉउंडेशन टीम थालसेवा, भी एक ऐसी समाजिक सहायता करने वाली टीम है जिसकी पूरे विश्व में ख्याति फैली हुई है टीम की लगन,मेहनत एवं टीम वर्क की भावना ने इसे विश्व में भी ख्याति प्रदान की है इसी के साथ उससे जुड़ी और सहयोगी संस्थाएं भी इस महामारी के दौर में सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभा रही हैं लिटिल मिरेकल फाउंडेशन और हल्द्वानी ऑनलाइन 2011 और वात्सल्य फाउंडेशन ने पहाडों में 50 और जरूरतमन्दों को कोरोना दवा किट्स भेजी ।
इन संस्थाओं का भागीरथी प्रयास ही है कि आज अनेक परिवार को इन्होंने जीवनदान दिया है अबतक 150 जरुरतमंदों को करोना दवा किट्स की सेवा भेजी जा चुकी है । इनके विशाल त्याग एवं जनसेवा की भावना को देखते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सदस्य सुमित ह्रदयेश ने कोविड काल मे जरूरतमन्दों असहाय लोगो को भोजन पहुंचा रही टीम थालसेवा को ₹-21000 की सहयोग राशि का चेक प्रदान किया, श्री ह्रदयेश ने कहा टीम थालसेवा की भोजन सेवा और अब उपचार सेवा जोकि गरीबों को कोरोना की दवा भी पहुंचा रही है वो अतुलनीय है जिसकी जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है ।