टाइगर रिर्जव के चलते बन्द होगा रेल खण्ड़
बन्द होगी नानपार रेल खण्ड़ पर रेल सेवायें टाइगर रिर्जव के चलते बन्द होगा उपरोक्त रेल खंड।
रेलवे ने जारी की विज्ञप्ति पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार के अनुसार लखीमपुर-मैलानी रेल खण्ड का आमान परिवर्तन कार्य पूरा हो चुका है और यह खण्ड टेªन परिचालन के लिये तैयार है। लखीमपुर-मैलानी रेल खण्ड पर बड़ी लाइन की गाड़ियों का संचालन शीघ्र प्रस्तावित है।
माननीय हाईकोर्ट के दिशा-निर्देशो के अनुपालन में मैलानी हेतु वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध हो जाने पर नानपारा-मैलानी रेल खण्ड, जो कि टाइगर रिजर्व से होकर गुजरती है, पर टेªन सेवायें बन्द कर दी जायेंगी ।

