पिथौरागढ़

टयूलिप गार्डन उगने लगी पौध जिलाधिकारी ने किया गार्डन का दौरा

पिथौरागढ़,

   मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत  द्वारा की गई घोषणा  के  बाद चंडाक क्षेत्र के मोस्टमानो एवं पशुपतिनाथ मंदिर परिक्षेत्र में ट्यूलिप गार्डन को तेजी के साथ विकसित किया जा रहा है।जिसमें विगत दिनों बीजों का रोपण कार्य किया गया।

शनिवार को जिला अधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे द्वारा मोस्टमानो एवं पशुपतिनाथ मंदिर परिक्षेत्र में स्थापित ट्युलिप गार्डन का स्थलीय निरीक्षण किया गया।


इन दोनों स्थानों में ट्युलिप के पौधे उग गए हैं, इस दौरान जिलाधिकारी ने उद्यान विभाग को निर्देश दिए कि प्रतिदिन हो रहे पौध के विकास से संबंधित जानकारी रखते हुए उसका डॉक्युमेंटशन किया जाय, ताकि जिस प्रजाति के बीजों से बेहतर पौध व फूलों का विकास होगा, भविष्य में उन्हीं के बीजों का रोपण किया जाएगा।इस दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य उद्यान अधिकारी को निर्देश दिए कि इस क्षेत्र में वर्षभर फूल खिले रहें, इस हेतु वार्षिक कैलेंडर तैयार कर मौसम व समय के अनुसार विभिन्न प्रजाति के फूल लगाए जाय।ताकि क्षेत्र की शुन्दरता बनी रहे।

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा चंडाक,मोस्टमानो एवं वरदायिनी मंदिर क्षेत्रों का अधिकारियों के साथ पैदल भ्रमण कर क्षेत्र में पर्यटन सुविधाओं को बढ़ाने के निर्देश दिए गए।उन्होंने जिला पर्यटन विकास अधिकारी को वरदायिनी मंदिर से मैगी पॉइंट(पुरानी मैग्नेसाइट फैक्ट्री) तक ट्रैक रुट विकसित करने हेतु प्रस्ताव तैयार करने के साथ ही क्षेत्र में व्यू पॉइंट का भी निर्माण करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने मुख्य उद्यान अधिकारी को क्षेत्र में आगामी वर्षाकाल में फलदार पौध के साथ ही विभिन्न प्रकार के फूलों व छायादार पौध रोपे जाने हेतु अभी से तैयारी करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि यहां से प्राकृतिक सौंदर्य अपने आप में बहुत ही खूबसूरत है।

इस क्षेत्र से पिथौरागढ़ नगर समेत हिमालय की ऊंची चोटियों का विहंगम दृश्य काफी मनोहारी दिखता है।इस क्षेत्र को विकसित करने से यहां पर अधिकाधिक संख्या में पर्यटक आएंगे, जिसका लाभ स्थानीय लोगों को भी प्राप्त होगा।

Ad
To Top