उत्तराखण्ड

(ज्ञापन) हल्द्वानी-:जिला एवं महानगर कांग्रेस ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन, संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की करी वकालत।।

हल्द्वानी
नैनीताल जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी के द्वारा कोरोना महामारी के विकराल होते स्वरूप की गंभीरता पर संज्ञान लेते हुए मुख्य मंत्री के नाम का ज्ञापन. एस.डी.एम. विवेक राय को सौप कर प्रदेश की चरमराती स्वास्थ्य व्यवस्था पर ध्यान आकर्षित किया।
ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस ने मा. मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप से आम जनमानस पूरी तरह से त्रस्त है, हॉस्पिटलों में समुचित उपचार नही मिल पा रहा। ऑक्सीजन ना मिलने से अकाल मृत्यु हो रही है। आम जनमानस मे डर का माहौल है। दिन प्रतिदिन विकराल होती समस्याओं को देखते हुवे पूरे प्रदेश में अतिशीघ्र सम्पूर्ण लॉकडाउन किया जाये तथा लॉकडाउन की स्थिति में प्रत्येक गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवार को 6000 रुपये प्रतिमाह सहायता प्रदान की जाये।
राज्य में स्वास्थ्य आपातकाल लागू कर सेना का सहयोग लिया जाये तथा निजी अस्पतालों को अधिकृत कर गरीब परिवारों का निःशुल्क उपचार किया जाये। ऑक्सीजन सिलेंडरों की होम डिलीवरी शुरू की जाये ताकि ऑक्सीजन के अभाव में किसी भी उत्तराखंडवासी की अकाल मृत्यु ना हो। कोविड टीकाकरण का कार्य ग्रामीण स्तर पर हर ए.एन.एम केंद्रों पर किया जाये ताकि टीकाकरण के कार्य में तेजी आये और सभी का टीकाकरण शीघ्र हो सके तथा पर्वतीय क्षेत्रों के निवासियों को समय से उचित उपचार मिल सकें उसके लिये कुमाऊँ के सभी पर्वतीय जनपदों सहित गेठिया सेनिटोरियम और भवाली सेनिटोरियम मे अतिशीघ्र कोविड हॉस्पिटल बनाया जाये। जिसके उपरांत सुशीला तिवारी हॉस्पिटल से दवाब कम होकर तराई भाभर सहित पूरे कुमाऊँ के निवासियों को भी राहत मिल सकेगी।
नैनीताल जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य सुमित हृदयेश ने ज्ञापन देते समय सामाजिक दूरी का पालन कर सामाजिक संदेश भी दिया।

To Top
-->