उत्तराखण्ड

जीवन की पहली खुशी, सात वर्षीय माहे नूर ने रखा पहला रोजा

7 वर्षीय माहे नूर ने रखा अपना पहला रोजा

सुल्तानपुर पट्टी।

सुल्तानपुर पट्टी निवासी उत्तराखंड पुलिस में सिपाही फिरोज आलम की 7 वर्षीय पुत्री माहे नूर ने आज शनिवार को अपने जीवन का पहला रोजा रखा। माहे नूर मदर इंडिया पब्लिक स्कूल बाजपुर दोराहा में 3 क्लास में पढ़ती है।
माहे नूर के दादा रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर ने बताया कि माहे नूर पढ़ने में भी काफी होशियार है। पाक माह रमजान में उसने रोजा रखने की इच्छा जताई जिस पर सभी परिजनों ने उसे रोजा रखने की खुशी खुशी इजाजत दे दी। उसने अन्य परिजनों के साथ शहरी खाकर रोजा रख लिया और शाम को सभी परिजनों के साथ रोजा इफ्तार किया। इस दौरान उसके चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी। सभी लोगों ने माहे नूर की हिम्मत और मजहबी अकीदत की प्रशंसा करते हुए उसके उज्जवल भविष्य के लिए दुआएं की हैं।

Ad
To Top