नैनीताल

जिला अधिकारी के कैंप कार्यालय में शिकायतों का हुआ निराकरण

हल्द्वानी
जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण हेतु कैम्प कार्यालय मे जनसुनवाई शिविर आयोजित हुआ जिसमें फरियादियों ने जिलाधिकारी श्री सविन बंसल के समक्ष अपनी समस्यायें रखी, जनसमस्या शिविर में 13 फरियादियों द्वारा अपनी समस्यायें पंजीकृत करायी। शिविर में मुख्य रूप से सडक, बिजली, पानी, शिक्षा, सिचाई, बीमारी ईलाज, मुआवजा, जिला विकास प्राधिकरण एवं भूमि सम्बन्धी शिकायतें दर्ज हुई।
शिविर में धारी तहसील निवासी गोविन्द बल्लभ ने कहा कि उनके खाता खतौनी से बिना सूचना दिये उनकी भूमि उनके नाम से खारिज कर अन्य लोगो के नाम दर्ज किये जाने की शिकायत की। जिस पर जिलाधिकारी श्री बंसल ने उपजिलाधिकारी, सब रजिस्टार द्वारा संयुक्त जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। ग्राम गोविन्दपुर गढवाल कमलुवागंाजा निवासी कमरसिह दानू ने नहर किनारे यूकेलिप्टिस पेड तूफान से मकान पर गिरने से हुई क्षति के कारण छत टपकने की शिकायत की व क्षति का मुआवजा दिलाने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को क्षति का सर्वे कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। हाईडिल कालोनी कालागढ निवासी ललित कुमार ने ग्राम धारा झिगना एवं कोठिरो से आये समस्त क्रषकों की भांति विस्थापन सूची के अनुसार कब्जा दिलाये जाने का अनुरोध जिलाधिकारी से किया, जिस पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को सम्बन्धित संज्ञान लेते हुये आख्या देने के निर्देश दिये।

शिविर में आयुक्त नगर निगम सीए मर्तोलिया, सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह,जलसंस्थान विशाल सक्सेना, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि एच.एस रावत, सिचाई तरूण बंसल, विद्युत डीके जोशी, अमित कटारिया,जिला प्रोवेजन अधिकारी व्योमा जैन, अग्रणी बैक अधिकारी पीएस गब्र्याल,जिला शिक्षा अधिकारी एचएल गौतम, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Ad
To Top