नैनीताल

जिम कार्बेट नेशनल पार्क में बाघ की तस्वीर हुई विश्व विख्यात, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर दीप रजबार ने खींची थी बाघ की तस्वीर

कमरीना अकेडमी फोटोग्राफ अवार्ड की हुई घोषणा।उत्तराखंड के दीप रजवार आये तीसरे स्थान पर।वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर है दीप रजवार।

रामनगर
फोटोग्राफी का शौक रखने वाले दीप रजवार ने आखिर कमरीना अकैडमी फोटोग्राफ अवार्ड मे तीसरा स्थान पाया है।दीप रजवार ने नवंबर माह मे जिम कार्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला जोन में रामगंगा नदी पर एक बाघ को जंप करते हुए एक दुर्लभ तस्वीर खींची थी।जिसको विश्व पटल पर काफी ख्याति प्राप्त हुई।तथा देशभर में भी इस फोटो को काफी लोगों ने पसंद किया।
फोटोग्राफी में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कमरीना फोटोग्राफी के शौकीनों को एक बड़ा प्लेटफार्म देती है।उसने एक बड़ा आयोजन कर।पूरी दुनिया से करीब 5 हजार फोटोग्राफरो से फोटोग्राफ मंगाए थे जिसमें करीब 280 लोगों की प्रविष्टियों को चुना गया।जिसमें सव्यसाची तालुकदार के साथ जजों के पैनल ने वाइल्डलाइफ ग्रुप में बाघ की दुर्लभ तस्वीर खींचने पर दीप रजवार को तीसरे स्थान पर चुना गया।दीप रजवार एकमात्र उत्तराखंड के ऐसे फोटोग्राफर है जिन्हें इस सम्मान से नवाजा गया।देश के जाने माने उमेश गोहाना, देवराज चतुर्वेदी, राजेश भट्टाचार्य, पंकज शर्मा, सराश्री दास गुप्ता, आलोक कर, देवर्षि दास, शका अधिकारी, मोंटा सिरपुर पुलकित, शांतनु दास, पुष्कर बासु, रिपन विश्वास, शंकराय चौधरी, अनूप कनोडिया, ताराचंद जैसे देश के नामचीन जजों के पैनल मैं शामिल शामिल थे।

Ad
To Top